December 25, 2024

एक ही घर के तीन कमरें में अज्ञात चोरों ने की चोरी

0


घटना की जांच करते पुलिस पदाधिकारी
खजौली
खजौली बुधवार की रात थाना क्षेत्र के चन्दरडीह पंचायत के महाराजपुर ड्योढ़ी वार्ड 3 में एक सुनसान घर मे अज्ञात चोर ने एक शिक्षक के घर मे तीन कमरा की ताला तोड़कर किमती समान लेकर फरार हो गया । घर मे चोरी की घटना का उस समय पता चला जब दिन के करीब 1:30 बजे के आस पास गृह स्वामी जब अपने घर पहुचे तो घर की सभी कमरा का ताला टूटा हुआ और घर में रखें समान इधर उधर विखरा देखकर आस पास के लोगों को जानकारी देते हुए स्थानीय थाना को सूचना दिए ।

सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस के एसआई राम कुमार घटना स्थल पर पहुचकर सभी बिंदु की बारीकी से जांच में जुट गया।महाराजपुर गांव निवासी गृहस्वामी शिक्षक रुद्रकांत ठाकुर ने बताया कि वह सपरिवार मधुबनी में रहते है।और गांव के मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।मधुबनी से ही स्कूल आना जाना करते है। वही उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी मधुबनी से विद्यालय करने पहुचे थे।इसी दौरान करीब 1:30 के आस पास अपने घर देखने पहुचा तो देखा कि घर के सभी कमरा का ताला टूटा हुआ था। वही घर में रखे कीमती सामान गायब थे।वही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि महाराजपुर में एक सुनसान घर में चोरी की घटना सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुचकर जांच सुरु कर दिया है।गृहस्वामी के द्वारा अभी तक कोइ आवेदन नही प्राप्त हुआ है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर करवाई किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!