December 23, 2024

बिहार में शराबबंदी विफल, जहरीली शराब कांड सरकार के सभी दावों को किया खारिज,, 20 से अधिक लोगों की मौत जहरीली शराब से होने की आशंका, जांच मैं जुटी पुलिस

0

सारण में नहीं थम रहा है जहरीला शराब कांड का सिलसिला, 20 से अधिक लोगों की हुई मौत,,
,,11 लोगों का चल रहा है सदर अस्पताल में इलाज,,
डीएम एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा, हालात पर ,,रखे हुए हैं नजर,,

छपरा

छपरा जिले के मढ़ौरा अनुमंडल में एक बार फिर शराब कांड में बीस से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि 11 लोगों का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, घटना मंगलवार की संध्या का है। सदर अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब कांड में मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या इसुआपुर और मशक का है। जानकारी के अनुसार बुधवार को अहले सुबह से ही सदर अस्पताल में एंबुलेंस का आना। इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन व सारण पुलिस घटनास्थल पहुंचकर हालात पर नजर बनाए हैं। शराब पीने से मरने वाले लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
वहीं शराब से प्रभावित लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पुलिस द्वारा बेहतर इलाज के लिए भेजने का सिलसिला जारी दिन भर है। समाचार लिखे जाने तक 18 व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि शराब कांड से प्रभावित 11 लोगों को इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। शराब कांड पर सारण के कोई भी आला अधिकारी समाचार लिखे जाने तक कुछ भी नहीं बोल पाए हैं। मरने वालों में ज्यादातर गरीब मजदूर और आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्ति ही शामिल है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी शराब बेचने से माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि सुबे के मुखिया नीतीश कुमार ने कई बार ऐलान भी कर चुके हैं कि बिहार में पूरी तरह शराबबंदी लागू है, जो शराब पिएगा वो मरेगा। शराब कांड के बाद एक बार फिर इसुआपुर एवं मशरक तथा आमनौर के गांव में मे सन्नाटा छा गया है, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार शराब कांड से मरने वालों में 1. संजय कुमार सिंह, पिता वकील सिंह, डोयला इसुआपुर 2. हरेंद्र राम, पिता गणेश राम, मशरक तख्त3. भरत साह पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला , मशरक
4. मोहम्मद नसीर,पिता शमशुद्दीन मिया,तख्त 5. विचेन्द्र राय, नरसिंग राय, डोयला 6. रामजी साह पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक 7. अजय गिरी पिता सूरज गिरी, बहरौली, मशरक 8. मनोज कुमार पिता लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरक 9. भरत राम पिता मोहर राम, मशरक तख्त 10.कुणाल सिंह पिता जद्दु सिंह, यदु मोड़ , मशरक 11. जयदेव सिंह पिता विन्दा सिंह, बेन छपरा, 12. अमित रंजन सिन्हा पिता दिवेन्द्र सिन्हा, डोयला, इसुआपुर 13. गोविंदा राय पिता घिनावन राय, पचखण्डा, मशरक 14. रमेश राम पिता कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरक 15. ललन राम मशरक, 16. प्रेमचंद पिता मुन्नी सा रामपुरा अटौली 17. दिनेश ठाकुर पिता अशर्फी इसुआपुर तथा 18. भरत कुमार पिता मोहन कुमार मशरक आदि का नाम शामिल है। जबकि शराब कांड में प्रभावित जिन व्यक्ति का इलाज चल रहा है उनमें प्रमुख रूप से नूर हसन अंसारी, कमलेश शाह, रूपेश साह, राजेश साह, नरेश शाह, सुजीत शाह, सचिन साह, अशोक पंडित,सुरेंद्र सिंह,विश्वकर्मा पाटिल एवं गोविंद कुमारआदि का नाम शामिल है। मशरक मुख्यालय, बहरौली सहित आसपास के गांव में संदिग्ध हालत में 11 लोग की मौत।जहरीली शराब पीने से मौत की चर्चा । कई घर में पसरा मातम।

बुधवार के सुबह से ही इस हादसे से आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे , बाजार बंद है।मशरक प्रखंड के कई गांव से मंगलवार के आधी रात से बीमार लोगो का मशरक सी एच सी पहुंचना शुरू हो गया। सभी की हालत एक जैसी थी । कई ने अस्पताल पहुंचने के पहले दम तोड़ा तो कई अस्पताल पहुंचकर । गंभीर हालत के मरीज को डॉक्टरों ने छपरा रेफर कर दिया। चर्चा है कि जहरीली शराब से मौत हादसे में मशरक के विभिन्न गांव में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग मरे है । हालंकि अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में मशरक यदु मोड़ निवासी यदु सिंह का 38 वर्षीय पुत्र कुनाल सिंह , बेन छपरा गाँव निवासी स्व विन्दा सिंह का 55 वर्षीय पुत्र जयदेव सिंह, मशरक तख्त गांव के गणेश राम का 60 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राम , 55 वर्षीय मो नेसार, हनुमानगंज निवासी बच्चा शर्मा का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश शर्मा, मशरक सियरभुका गांव निवासी 60 वर्षीय ललन राम , दुर्गौली निवासी 20 वर्षीय मनोज कुमार , मशरक बहरौली गांव निवासी 55 वर्षीय सीताराम राय के अलावे सीमावर्ती इसुआपुर के डोइला गांव के अमित रंजन सिन्हा 38 वर्ष, संजय सिंह 45 वर्ष , वीरेंद्र राय 45 वर्ष शामिल है। इसके अलावे राम जी साह पिता भरत साह यदु मोड़, चद्रमा राम पिता जीता राम मशरक तख्त, राजेश कुमार पिता कन्हैया राम बेन छपरा, मृतक दुधनाथ तिवारी 55 पिता महावीर तिवारी का शव परिजन रोक कर रखे है। जबकि मशरक सीएचसी से गंभीर हालत में बहरौली गाँव के 30 वर्षीय नूर हसन अंसारी पिता मेसुर अंसारी, 32 वर्षीय अजय गिरी पिता सुरज गिरी, 35 वर्षीय कमलेश साह पिता मथुरा साह,24 वर्षीय मशरक शास्त्री टोला के 45 वर्षीय भरत साह पिता गोपाल साह, मशरक पश्चिम टोला सियरभुक्का गाँव के 60 वर्षीय ललन राय पिता स्व करीमन राय, हनुमानगंज गाँव के 24 वर्षीय राहुल कुमार पिता अशोक प्रसाद जिन्हें गंभीर हालत में मशरक सीएचसी से छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
जबकि शराब कांड में प्रभावित जिन व्यक्ति का इलाज चल रहा है उनमें प्रमुख रूप से नूर हसन अंसारी, कमलेश शाह, रूपेश साह, राजेश साह, नरेश शाह, सुजीत शाह, सचिन साह, अशोक पंडित,सुरेंद्र सिंह,विश्वकर्मा पाटिल एवं गोविंद कुमार तथा जयप्रकाश सिंह। आदि का नाम शामिल है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!