नगर पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस चौकस, किया मोटरसाइकिल की चेकिंग,
बेनीपट्टी थाने में जमा मोटरसाइकिल
बेनीपट्टी
नगर पंचायत बेनीपट्टी के चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी चौकस हो गई है । सड़कों पर सुबह शाम वाहनों की चेकिंग कर रही है। जिससे लोगों में चुनाव का माहौल दिखने लगा है । मालूम हो कि नगर पंचायत बेनीपट्टी का चुनाव 18 दिसंबर को होना तय है। जिस को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से की जा रही है। स्वच्छ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन प्रयत्नशील है। अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों पर समीक्षा कर रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता, के द्वारा चुनाव की तैयारियों पर समीक्षा अपने स्तर से कर रहे हैं । वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चुनाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था में लगे हुए हैं । दूसरी हो बेनीपट्टी में जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों में सरगर्मी तेज होती जा रही है।