भटकी हुई नाबालिक लड़की को पुलिस ने सौंपा चाइल्ड लाइन सब-सेन्टर को ,आज बालिका गृह में सौंपी जाएगी नाबालिक लड़की
थाना में नाबालिग बालिका को चाइल्ड लाइन कर्मी को सौंपते
जयनगर
मिली जानकारी के अनुसार जयनगर के मेन रोड पर संदेहास्पद इस्तिथि में एक नाबालिक लड़की ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना जयनगर थाना पुलिस को दिया गया। इसके बाद बच्ची को जयनगर थाना में लाया गया।तदोपरांत जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने जयनगर चाइल्ड लाइन सब-सेन्टर को इसकी जानकारी दूरभाष पर दी। जिसके तुरंत बाद चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर की टीम मेंबर थाना पहुँची।ओर जयनगर थाना पुलिस के द्वारा सही सलामत अवस्था मे नाबालिक लड़की को चाइल्ड लाइन सब-सेन्टर कर्मी रंजीता कुमारी को आज 11 बजे नाबालिक बच्ची को सुपुर्द किया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के टीम मेंबर रंजीता कुमारी ने बताया कि उक्त नाबालिक लड़की को सुरक्षा एवं आश्रय प्रदान हेतु बालिका गृह मधुबनी में भेजा जा रहा है।बच्ची से पूछने पर इसने अपना नाम गीता कुमारी पिता शम्भु महतो उम्र करीब 10 वर्ष पिता बिहारी भगत घर-कन्हौली जिला सीतामढ़ी बताई। साथ ही उसने जयनगर भटक कर आने की बात बतलाई है।