बिहार में शराबबंदी किसी भी हालत में खत्म नहीं होगा शराबबंदी से बिहार में खुशहाली बड़ी है :-नीतीश कुमार
बिहार में शराबबंदी किसी भी हालत में खत्म नहीं होगा -नीतीश कुमार
पटना
बिहार में शराबबंदी खत्म नहीं होगा । नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहां है कि बिहार में किसी भी हालत में शराबबंदी खत्म नहीं होगा। शराब पीकर इंसान हैवान बन जाता है, कुछ लोग दारू पीकर खुद को बड़ा आदमी समझते हैं। हमने महिलाओं के मांग पर शराब बंदी लागू की है। इसका लाभ पूरे राज्य में स्पष्ट देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पटना में आयोजित जदयू के खुला अधिवेशन में शराबबंदी को लेकर स्पष्ट बयान दिया । उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार में खुशहाली की बात की जा रही है। प्रत्येक परिवार में जो गरीब तबके का है मजदूर कमाई का आधा हिस्सा शराब पीकर लेता है। इसीलिए महिलाओं में शराबबंदी को लेकर काफी खुशी है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में शराबबंदी खत्म नहीं होगा।