December 25, 2024

क्रिब्स हॉस्पिटल मधुबनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन,आठ सौ से अधिक मरिजो का हुआ जांच

0

क्रिब्स हॉस्पिटल मधुबनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन,
मधुबनी
क्रिब्स हॉस्पिटल मधुबनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मधुबनी जिला के साथ साथ पड़ोसी जिला दरभंगा एवं पड़ोसी देश नेपाल तक के मरीज़ो ने अपना जाँच करबाया। क्रिब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम नेयाज़ी ने बताया की लगभग 8 24 मरीज़ को जांच किया गया। श्री नेयाज़ी बताया की इस कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य था की जो मरीज़ किसी तरह की परेशानी से हॉस्पिटल तक नहीं आ पाते हैं चाहे वो पैसे की दिक्कत हो उनके लिए मधुबनी के 50 वा स्थापना दिवस के अवसर परइसका आयोजन किया गया हैं ।

क्रिब्स हॉस्पिटल मधुबनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन,

श्री नेयाज़ी ने जिला एवं नगर वासियो के लिए आश्वाशन दिया हैं की इस तरह का कैंप वो हर क्षेत्र में करवाते रहेंगे। श्री नेयाज़ी ने कहाँ की उनके हॉस्पिटल में गरीब मरीज़ो के लिए आयुष्मान कार्ड के द्वारा भी इलाज़ किया जाता हैं जैसे हड्डी का किसी भी तरह का ऑपरेशन , स्टील लगाना और निकलना , बबासीर का ऑपरेशन , हैड्रोशील का ऑपरेशन ,इत्यादि । इस कैंप मैं ह्रदय रोग , मेडिसिन विभाग , स्त्री रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया हैं। जिन मरीज़ो को जाँच की जरूरत थी उनको विशेष छूट पर जाँच भी किया गया हैं।

एच आर मैनेजर ने बताये की इस तरह के कैंप का आयोजन जिला के अगल अलग ब्लॉक में किया जाता हैं और आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा । प्रभंधक मो नौशाद ने बताया की इस तरह के कैंप के आयोजन से गरीबो के लिए बरदान साबित हुआ जो पैसे के अभाव में डॉक्टर और जाँच नहीं करबा पाते हैं। इस कैंप में डॉ आमिर हुसैन , डॉ साकेत झा , डॉ अबू अकरम , डॉ अबू अम्मार एवं डॉ पुष्पम झा , डॉ गौरव , डॉ अभिषेक एवं डॉ नूरुल नैन ने सभी मरीज़ो को अपनी सेवाएं दी ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!