ससमय खाद बीज उपलब्ध कराएं नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
पुतला दहन करते किसान सभा के कार्यकर्ता
जयनगर
सोमवार को विहार राज्य किसान सभा व अंचल किसान काउंसिल के तत्वावधान प्रखंड क्षेत्र के बेला बांध चौक पर सोमवार को अपनी पांच सुत्री मांग को लेकर नुक्कड़ सभा व पुतला दहन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहार राज्य किसान सभा के अंचल अध्यक्ष कामरेड उपेन्द्र यादव ने की। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बोली बक्ताओं ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी अविलंब रोक लगाई जाए, किसानों को ससमय तय किमत पर खाद बीज उपलब्ध कराया जाए, किसानों के द्वारा क्रय की गई सभी सामग्री का कैशमेमो दिया जाए,फसल बीमा को सख्ती से लागू कराया जाए वहीं
उन्होंने स्वामी नाथन की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की। उन्होंने राज्य सरकार व पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों को सरकारी दर पर खाद बीज उपलब्ध नहीं कराया गया तो पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व पदाधिकारियों की होगी।अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कृषि पदाधिकारी का पुतला दहन किया। कार्यक्रम स्थल पर कामरेड जागेश्वर यादव, रामजी यादव, शशि भूषण प्रसाद, कुमार राणा प्रताप सिंह,पवन कुमार यादव, श्याम प्रसाद गुप्ता,सुकेन्द प्रसाद, कृष्णदेव यादव समेत अन्य ने संबोधित किया।