अररिया पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त से रूप की कार्रवाई,बड़ी मात्रा ब्राउन शुगर व नेपाली नोट बरामद
प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते एसपी व एसएसबी के अधिकारी
अररिया
एसपी अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर ये जानकारी दिया.मामले की जानकारी देते एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सिकटी थाना क्षेत्र के मजरख निवासी मो शरीफ पिता मो नासिर के घर पर नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली थी.सूचना के आलोक में एसएसबी के 52वीं बटालियन व सिकटी थाना पुलिस के द्वारा मो शरीफ के घर संयुक्त रूप से छापेमारी किया। पुलिस को देख घर में बैठे 06 लोग भागने का प्रयास किया.जिसे टीम के द्वारा सभी को पकड़ लिया गया.पकड़ाये के गये युवक के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ व अन्य समानों बरामद किया गया.गिरफ्तार नशा कारोबारी में 05 पड़ोसी देश नेपाल के मोरंग जिला के रंगेली थाना क्षेत्र के फरसाडांगी निवासी शेषनारायण राजवंशी पिता चंद्रप्रसाद राजवंसी, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी रौशन राजवंशी पिता राम प्रसाद राजवंशी, बेलबाड़ी थाना क्षेत्र के डांगिहाट निवासी संतोष परिहार पिता धनबहादूर परिहार, रंगेली थाना क्षेत्र के रंगेली निवासी असीम उर्फ अनीस पिता बंसत कोइराला , बेलबाड़ी थाना क्षेत्र के डांगिहाट निवासी अक्षय डोम पिता तपेश्वर डोम व सिकटी थाना क्षेत्र के मो शरीफ शामिल है.गिरफ्तार सभी की तलाशी लेने पर करीब 05 लाख रुपया के 84.06 ग्राम स्मैक, गांजा 7.50 ग्राम, 21 पीस मोबाइल व एक टेबलेट, 189 पीस ब्लेड, 02 पीस कैमरा, स्मैक वजन करने वाला 01 पीस मशीन व नेपाली 47 हजार 110 रुपया बराममद किया है।गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार, एसएसबी के 52वें वाहिनी के असिस्टेन्ट सेनानायक सी विवेक, निरीक्षक उत्तम कुमार, सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी व पुअनि अगमलाल पांडेय शामिल थे.मौके पर एसएसबी के 52वी वाहिनी के सेनानायक बृजेश सिकरिवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।