December 25, 2024

नकाबपोश अपराधियों ने मुद्रा एक्सचेंज व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर जख्मी

0


इलाजरत मुद्रा एक्सचेंज व्यवसायी
जयनगर
जयनगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की अहले सुबह नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने मुद्रा एक्सचेंज व्यवसायी से रुपया लूटने की कोशिश नाकाम होने पर मारी गोली। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया है । घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 कमला रोड निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र महतों पिता हरी महतों के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर रेल डीएसपी अतुल दत्ता ने जयनगर पहुंच कर घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार के साथ बातचीत कर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

रेल डीएसपी ने रेलवे परिसर में संचालित स्टैंड कर्मीयो से बारी बारी से पूछताछ किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान में जुट गई हैं। जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगें।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवकमनी एक्सचेंज व्यवपारी रोज की तरह आज सुबह करीब 5:30 बजे कारोबार हेतु जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर आया। इसी क्रम में एक बाईक पर सवार तीन नकाबपोशअपराधियों ने पिस्तौल के बल पर रुपया भरा बैग लूटने का प्रयास किया। मनी एक्सचेंज कर्मी और अपराधीयों के बीच काफी नोकझोंक होनेके दौरान अपराधियों को रुपये भरा बैग हाथ नहीं लगा। बैग पांव में फंसा होने के कारण अपराधियों का लूट का प्रयास असफल रहा।अपराधियों और मनी एक्सचेंज कर्मी के बीच नोकझोंक को देख स्टेशन परिसर में यत्र-तत्र घूम रहे लोगो का एकत्रित देख अपराधी ने वीरेंद्र महतों को गोली मार फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार घायल युवक खतरे से बाहर बताया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!