लैंगिक हिंसा के विरुद्ध, एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
शपथ लेते शिक्षका गण
मधुबनी
स्थानीय जे एम डी एल महिला कॉलेज,के सभागार में महिला विकास निगम,बिहार,बाल विकास परियोजना के सहयोग से लैंगिक हिंसा के विरुद्ध, एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कविता सहाय, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी,माधुबनी,रीना कुमारी, महिला थानाध्यक्ष,वीणा चौधरी, महिला कोऑर्डिनेटर,महिला हेल्प लाइन उपस्थित हुए। डॉ मीना प्रसाद की अध्यक्षता में सर्व प्रथम सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया गया। फिर कविता सहाय ने लैंगिक हिंसा को परिभाषित किया और सभी छात्राओं को इसके प्रति जागरूक होने की सलाह दी।
श्रीमती सहाय ने सभी उपस्थितछात्राओं को सपथ दिलाई कि यदि उनके परिवार,मित्र के परिवार में नहीं भी लैंगिक हिंसा होती है तो वो महिला हेल्प लाइन, को सूचित करें। तत्काल सहायता मिलेगी। रीना कुमारी,महिला थानाध्यक्ष ने भी अपना फोन न.दिया कि यदि कोई ऐसी घटना होती है तो तुरंत उनसे संपर्क करें।निश्चित सहायता मिलेगी। इस अवसर पर डॉ विनय कुमार दास, डॉ किरण कुमारी झा,भारत भूषण रॉय,डॉ अर्चना कुमारी,डॉ अन्नपूर्णा कुमारी आदि शिक्षक मौजूद थे