आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर कार्यकर्ताओं खुशी की लहर
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नेता ।
बेनीपट्टी।
शनिवार को मधुबनी जिला के भौदली गाँव में आम आदमी पार्टी के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन बेनीपट्टी विधानसभा प्रभारी ललित यादव और हरलाखी विधानसभा प्रभारी गणपति चौधरी के नेतृत्व में किया गया।जिसमें ललित राज यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो दिल्ली एमसीडी चुनाव में 15 वर्षों से जो बीजेपी के हाथ में था उसे ध्वस्त करते हुए आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल किया है जो आने वाले दिनों के लिए बेहतर संकेत है कि आम आदमी पार्टी ही इस देश का एक मात्र विकल्प है जो बीजेपी को पराजित कर सकती है तथा अरविन्द केजरीवाल ही एक देश का विकल्प है जिसे जनता स्वीकार कर रही है।
हरलाखी विधानसभा प्रभारी गणपति चौधरी ने कहा कि महज 10 वर्षों में ही आम आदमी पार्टी ने बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले गुजरात की विधानसभा चुनाव में जो आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया उसे कभी भी भुलाये नहीं भुलाया जा सकता है, गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया जिसके लिए गुजरात की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद।ईद दौरान आप जिला संयोजक ने आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी साथ ही सीवाईएसएस के जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन ने भी मीडिया को सम्बोधित करते हुए दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी के जीत पर आम जनता को बधाई दिया और पार्टी के वरीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों का जमकर प्रशंसा किये।इस अवसर पर पार्टी के कुशल कार्यकर्ता मो0 जाकिर,मिथिलेश यादव,मो0 मुसर्रफ, संजीव कामत,मनीष झा,मनीष कुमार ठाकुर,राजा जी,गणेश जी,बैजू यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।