December 24, 2024

ब्लाइंन चौक पर चला बुलडोजर।कई अवैध रूप से निर्मित दुकान हुआ ध्वस्त

0

अतिक्रमण खाली कराती सीओ
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी में अतिक्रमण पर अंचल प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को बेनीपट्टी अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट पल्लवी कुमारी गुप्ता व राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार के साथ भारी पुलिस फोर्स के सहयोग से अरेर थाना के बलाईन कमला मंदिर परिसर के समीप सड़क किनारे वर्षो से अतिक्रमित सरकारी भूमि को बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया। मिली जानकारी के अनुसार नागदह बलाईन गांव के नारायण सहनी ने सरकारी जमीन को अतिक्रमित किये जाने की परिवाद बेनीपट्टी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष दायर की थी। परिवाद में सुनवाई के दौरान अधिकारी ने बेनीपट्टी अंचलाधिकारी को उक्त अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का आदेश दिया था।

बताया जा रहा है कि उक्त जमीन पर बलाईन के ही कपिलदेव साह, सहदेव सहनी,महिन्द्र पंडित, रमण चौधरी, राजकुमार सहनी, रामबाबू सहनी, पंचू साफी, अजय कुमार सहनी, बेचन ठाकुर, मोहन सहनी, विजय सहनी, सत्तन सहनी, राजेन्द्र यादव,महिन्द्र यादव,राम सागर यादव व अन्य लोग उक्त सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान चला रहे थे।न्यायालय से निर्गत आदेश के आलोक में सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता ने पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमित हिस्से को बुलडोजर से तोड़कर खाली करा दिया। इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी,बेनीपट्टी अनुमंडल में लगातार हो रही इस कानूनी प्रक्रिया से अतिक्रमणकारियों और भूमाफियायों में हड़कम्प मच गया है।मौके पर सीआई प्रमोद कुमार मंडल, राजस्व कर्मचारी अजय मंडल,सुभाषचंद्र चौधरी,सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!