December 24, 2024

बिस्फी सीओ, ओसी थाना प्रभारी के खिलाफ माकपा नेताओं ने दो दिवसीय दिया धरना

0


धरना देते नेतागण
मधुबनी
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के द्वारा जिला समाहरणालय के समक्ष दो दिवसीय शुक्रवार को दिया धरना। 27 नवंबर को अंचल अधिकारी बिस्फी एवं थानाध्यक्ष औंसी के लापरवाही एवं मिलीभगत के कारण खैरी बांका में हुए खूनी संघर्ष का उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई, अंचल अधिकारी बिस्फी एवं थानाध्यक्ष औंसी को निलंबित करने, बिस्फी थाना कांड संख्या 417/ 22 में निर्दोष लोगों को मुकदमा से मुक्त करने, बिस्फी थाना कांड संख्या 418/22 का उच्च स्तरीय जांच कराने, महेश साहनी के परिवार को जान माल की सुरक्षा देने, खैरी बाॅंका में विवादित सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, राजनगर अंचल के रॉंटी गॉव में रैयती जमीन पर बसे भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने, ग्राम राॅंटी मौजा में श्रुतिधारी सिंह एवं अन्य भूस्वामी पर चल रहे सीलिंग एक्ट की जमीन को चिन्हित कर भूमिहीनों के बीच वितरित करने, जयनगर अंचल के ग्राम गोबराही में सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने, लौकहा थाना कांड संख्या 219 / 22 का उच्चस्तरीय जांच करने एवं दोषियों को अविलंब गिरफ्तारी इत्यादि मांगों को लेकर धरना दिया गया।

धरना स्थल पर सीपीआई नेता जिला मंत्री कॉमरेड मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव कॉ. ललन चौधरी ने कहा की बिहार में पुलिस एवं प्रशासन बेलगाम हो गई है। गरीबों पर जोर जुल्म बढ़ गया है। पुलिस पैसे वालों के हाथ का खिलौना बन गई है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस का एक प्रमुख धंधा शराब माफियाओं से सांठगांठ कर शराब बिकबाना रह गया है। आम जनता एवं गरीब अपने को ठगा एवं असहाय महसूस करते हैं। उन्होंने अभिलंब अंचल अधिकारी बिस्फी एवं औंसी ओ पी के थानाध्यक्ष को निलंबित करने का मॉंग किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गरीबों पर हो रहे इस तरह के जोर जुल्म के खिलाफ अपना संगठित प्रतिरोध को तेज करें। सभा को CPI(M) राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ. रामपुरी ने संबोधित करते हुए कहा कि 10 दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर उपरोक्त सवालों को जोड़कर अ.भा. जनबादी महिला समिति द्वारा जिला समाहर्ता मधुबनी के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।सभा को सीपीआई(एम) जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड प्रेम कांत दास, गणपति झा,, किसान सभा के जिलाध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव,, पार्टी जिला कमेटी सदस्य बाबूलाल महतो, बिन्दु यादव, शशि शेखर सल्हैता,पुरनी देवी सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि
प्रशासनिक एवं पुलिस अत्याचार के खिलाफ हमारा अनवरत आंदोलन जारी रहेगा। बाद में जिला प्रशासन को स्मार पत्र भी समर्पित किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!