सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने की ली शपथ
शपथ लेते छात्र और शिक्षक
मधुबनी
स्थानीय जे एम डी एल महिला कॉलेज,मधुबनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद की अध्यक्षता में छात्राओं के बीच किया गया। इस क्रम में डॉ मीना प्रसाद के नेतृत्व में छात्राओं ने यह शपथ दुहराया कि वे सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करेंगी। विशेषकर एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड को तुरंत रास्ता दूंगी, वाहन पर हेलमेट, शीट बेल्ट,का हमेशा उपयोग करूँगी। इसके अतिरिक्त सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों की मदद करूँगी। इस कार्यक्रम में समन्यवक डॉ पूनम अग्रवाल समेत डॉ विनय कुमार दास,भारत भूषण रॉय आदि शिक्षक मौजूद थे।