न्यास समिति की बैठक में की गई विकास कार्यों की चर्चा और समीक्षा
जिला अधिकारी के समक्ष न्यास के पदाधिकारी गण
मधुबनी
श्री सीताराम पंचायतन मंदिर सागरपुर ब्रहमोत्तरा अंचल- पंडौल जिला – मधुबनी न्यास समिति की बैठक बुधवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा सह अध्यक्ष श्री सीताराम पंचायतन मंदिर सागरपुर ब्रहमोत्तरा पंडौल ने किया। बैठक में सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष को जानकारी दी गई कि सचिव की अनुपस्थिति और लगातार बाहर रहने के कारण लगभग नौ महीने से कोई बैठक नहीं हो पायी है। जिससे मंदिर और मंदिर के पोखरा के विकास में और मंदिर के अतिक्रमित जमीनों को मुक्त कराने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सका है तथा आय व्यय के ब्यौरा भी समीति के सदस्यों को नहीं मालूम है। अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों से मंदिर संबंधित जानकारी ली और पूरा घुमकर मंदिर और पोखरा का निरिक्षण भी किया। इसके बाद इस मंदिर और पोखरा के विकास हेतु पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने का आग्रह किया।
साथ ही सरकार या विभाग द्वारा अगर कोई योजना हो तो उससे भी पोखरा में घाट और मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर एक गेट बनाया जाये जिससे लोगों को इस मंदिर में आने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके हेतु पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कहा। बैठक में उपाध्यक्ष मिहिर कुमार झा महादेव ने नयी न्यास समिति के गठन की जानकारी तथा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद पटना द्वारा दी गई चिट्ठी की एक कापी भी अध्यक्ष को दिया गया। साथ ही तात्कालीन जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष निलेश रामचंद्रन देवडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये निर्णयों और पारित प्रस्तावों की जानकारी भी अध्यक्ष को दिया। बैठक में समीति सदस्यों के अलावे ग्रामीण लोग भी उपस्थित थे।बैठक में समीति के उपाध्यक्ष श्री मिहिर कुमार झा महादेव, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश मंडल, सदस्य श्री अंकेश ठाकुर, श्री ललन मंडल, श्री गरीब दास मंदिर के पुजारी सहित पंडौल प्रखंड बी डी ओ, सी ओ, मुखिया प्रतिनिधि सागरपुर नौशाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि पंडौल मध्य अनिल राय पंडौल प्रमुख प्रतिनिधि, रोहित पूर्वे, चंदन ठाकुर, कृष्ण कुमार झा, सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।