December 24, 2024

क्राइम मीटिंग में डीएसपी ने दिए कई निर्देश

0


बैठक करते एसडीपीओ
फुलपरास
सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे अपराधों पर नियंत्रण के साथ ही शराब तस्करी रोकने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ट में मंगलवार की शाम अनुमंडल के सर्किल इंस्पेक्टर समेत सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा के अध्यक्षता में की गई. बैठक में सभी अपने अपने थाना क्षेत्रों के अपराधियों का आपराधिक इतिहास और तस्वीरें एक दूसरे के साथ साझा करने की बात की। बढ़ते ठंड को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शर्मा ने निर्देश दिया की रात्रि गस्ती तेज किया जाय. जिससे किसी भी प्रकार की चोरी छिनतई की घटना का अंजाम नहीं दिया जा सके. लंबित पड़े कांडों के अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे और अभिलंब अपराधिक कांडों का निष्पादन करें।

उन्होंने थानावार सभी लंबित कांडों का समीक्षा की. और इसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश थाना प्रभारी व अनुसंधानकर्ताओं को दिए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को सूचना तंत्र मजबूत करने की बात कही. ठंड को बढ़ते हुए थाना क्षेत्रों में सघन गस्ती का बढ़ाने की बात कही ताकि थाना क्षेत्रों में शांति माहौल व्याप्त रहे। थाना क्षेत्रों में शराब के कारोबार करने वालों पर पैनी नजर रखने की बात कही एवं शराबियों पर भी नजर रखने की बात कहा। मौके पर डीएसपी रीडर रोबिन कुमार सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार प्रभारी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार लौकहा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ललमनिया ओपी अध्यक्ष अमृत लाल बर्मन लौकही थाना अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान नरहिया उटी अध्यक्ष सुनील झा घोघरडीहा थाना अध्यक्ष सर्वेश कुमार झा मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!