December 23, 2024

अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘कलावृंद’ 2022 का चैंपियन बना एम० एल० एस० एम० कॉलेज दरभंगा। रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय, समस्तीपुर में आयोजित चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘कलावृंद’ 2022 का हुआ समापन।

0

अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘कलावृंद’ 2022 
रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय, समस्तीपुर में आयोजित चार दिवसीय 

समस्तीपुर

स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय, समस्तीपुर में आयोजित चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘कलावृंद’ 2022 के चौथे व अंतिम दिन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० संजय झा की अध्यक्षता में प्रमाण-पत्र वितरण सह समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर महेंद्र झा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय संगीत विभाग के वरीय शिक्षक प्रो० लावन्य कीर्ति सिंह एवं डॉ० उदय नारायण तिवारी उपस्थित थे।
प्रधानाचार्य प्रो० झा ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत पाग, चादर एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर झा ने समस्त प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम से सुखद संदेश लेकर जाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि प्रो० तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की आत्मा कला में बसती है। भारत संपूर्ण विश्व में अपनी कला व संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यह महोत्सव उसी परंपरा को आगे बढ़ाने में मदद करता है।प्रतिभागियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि प्रो० सिंह ने कहा कि हमें संगीत नृत्य विधा पर गर्व करने की जरूरत है। प्रतिभागियों ने जिस उत्साह व जोश के साथ प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है। आप सदा अपनी राह पर चलते रहें, यही हमारी शुभकामनाएं हैं।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो० झा ने कहा कि कला कष्ट में भी आनंद खोजने का मार्ग प्रशस्त करती है। संगीत हमारे संस्कार को निखारता है। यह जीवन के वास्तविक आनंद का आधार है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहते हुए कला की साधना करने का आह्वान किया। इस महोत्सव की संगीत प्रतियोगिता में डॉ० देवेंद्र कुमार वर्मा, प्रो० एल० के० सिंह, डॉ० यू० एन० तिवारी, डॉ० वेद प्रकाश, श्री विक्रांत कुमार व डॉ० ममता रानी ने जज की भूमिका निभाई। डॉ० वीरेंद्र नारायण सिंह, डॉ० उमेश कुमार, श्री सुनील मंजुल एवं मो० सुलेमान ने ललित कला प्रतियोगिता में न्यायाधीश की भूमिका निभाई। शैक्षणिक प्रतियोगिता में डॉ० शिवली भट्टाचार्य, डॉ० पुतुल सिंह, डॉ० शिप्रा झा, डॉ० संकेत कुमार झा ने जज की भूमिका निभाई। डॉ० अरुण वर्मा, श्री जयप्रकाश पाठक, श्री रुपेश कुमार डॉ० प्रियंका राय ने नृत्य प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। ड्रामा प्रतियोगिता में प्रो० अविनाश चंद्रा, श्री श्याम कुमार साही व डॉ० सुधीर कुमार ने जज की भूमिका निभाई।
इस युवा महोत्सव प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के इक्कीस महाविद्यालय के चार सौ चालीस छात्रों ने कुल उन्तीस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। क्लासिकल वोकल सोलो में एम० एल० एस० एम० कालेज दरभंगा ने प्रथम, विश्वविद्यालय संगीत विभाग ने द्वितीय एवं महिला कालेज, समस्तीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लासिकल इंस्टूमेंटल पेरक्यूशन सोलो में एम० एल० एस० एम० कालेज, दरभंगा ने प्रथम, सी० एम० साइंस कालेज, दरभंगा ने द्वितीय एवं आर० बी० कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लासिकल इंस्टूमेंटल नन पेरक्यूशन सोलो में एम० एल० एस० एम० कालेज, दरभंगा ने प्रथम, विश्वविद्यालय संगीत विभाग ने द्वितीय एवं जी० डी० कालेज, बेगूसराय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लाइट वोकल सोलो में जी० डी० कालेज, बेगूसराय ने प्रथम, आर० के० कालेज, मधुबनी ने द्वितीय एवं विश्वविद्यालय संगीत विभाग एवं एस० के० महिला कालेज, बेगूसराय ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वेस्टर्न वोकल सोलो में एम० एल० एस० एम० कालेज दरभंगा ने प्रथम, सी० एम० साइंस कालेज, दरभंगा ने द्वितीय, सी० एम० कालेज, दरभंगा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारतीय समूह गान प्रतियोगिता में एम० एल० एस० एम० कालेज दरभंगा ने प्रथम, एम० आर० जे० डी० कालेज, विष्णुपुर, बेगूसराय ने द्वितीय एवं विश्वविद्यालय संगीत विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पाश्चात्य समूह गान प्रतियोगिता में एम० एल० एस० एम० कालेज दरभंगा ने प्रथम, सी० एम० कालेज, दरभंगा ने द्वितीय एवं जी० डी० कालेज, बेगूसराय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वेस्टर्न स्टूमेंटल सोलो में सी० एम० साइंस कालेज, दरभंगा ने प्रथम, एम० एल० एस० एम० कालेज, दरभंगा ने द्वितीय एवं सी० एम० कालेज, दरभंगा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोक आर्केस्ट्रा में जी० डी० कालेज, बेगूसराय ने प्रथ…

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!