December 24, 2024

आवास योजना के 295 लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करने का निर्देश

0


बैठक करते अधिकारी
खजौली
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं इंदिरा आवास योजना की समीक्षा को लेकर बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में प्रखंड के आवास सहायकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) के लंबित 150 अपूर्ण आवास लाभुकों के विरुद्ध उजला, लाल नोटिस जारी करने व नीलाम पत्र वाद दायर करने का निर्देश दिया गया। वही वित्तीय वर्ष 2021 22k प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 145 अपूर्ण आवास लाभुकों के विरुद्ध भी उजला, लाल नोटिस जारी करने तथा नीलाम पत्र वाद दायर करने का निर्देश दिया गया।

इस क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लंबित द्वितीय, तृतीय किस्त का भुगतान अविलंब करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार, आवास सहायक पुरुषोत्तम पंडित, शंकर प्रसाद गुप्ता, अनंत कुमार, उमेश ठाकुर, अरविंद कुमार चौधरी, श्याम कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!