अंचलाधिकारी के नेतृत्व में धकजड़ी चौक से अकौर तक हटाया गया अतिक्रमण
अतिक्रमण खाली कराते सीओ
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड के धकजड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 8 धकजड़ी चौक से अकौर तक सड़क के दोनों ओर कल शुक्रवार को अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता के नेतृत्व में अतिक्रमण खाली कराया गया, साथ ही अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने का सख्त हिदायत भी दिया।अतिक्रमण के समय ग्रामीणों की भाड़ी भीड़ जुटी थी,प्रशासन ने काफी जद्दोजहद के बाद लोगों को समझा कर अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार किया क्योंकि बड़ी तादाद में ग्रामीण अतिक्रमण हटाने को रजामन्द नहीं थे। दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता और अरेर थाना पुलिस के संयुक्त देखरेख में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण खाली कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार धकजरी निवासी गोविंद कुमार झा ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय बेनीपट्टी में अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर परिवाद दायर किया था। जिसमें अतिक्रमण को खाली कराने का निर्देश लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अंचल प्रशासन को दिया था।इस मौके पर सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता के अलावे ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता शिवानी कुमारी, सहायक अभियंता मो0 शानी, राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी अरेर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, एएसआई मिथलेश सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।