26 दिसंबर को मधवापुर प्रखंड अंचल कार्यालय पर होगा भाकपा-माले का बिशाल प्रदर्शन,,
प्रदर्शन।
मधुबनी
मधवापुर प्रखंड अंतर्गत बलवा पंचायत भवन पर बलवा एवं बिहारी पंचायत के सैकड़ों गरीब महिला पुरुष लोगों ने भाकपा(माले) के बैठक में भाग लिया। एक स्वर से सैकड़ों लोगों ने भाकपा-माले में शामिल होने का घोषणा किया। दर्जनों लोगों ने भाकपा-माले की सदस्यता ग्रहण एवं शपथ ग्रहण किया। मौके पर ही बलवा पंचायत लोकल लिडिंग टीम एवं बिहारी पंचायत लोकल लिडिंग टीम का गठन किया गया। पार्टी में शामिल होने वालों को भाकपा-माले जिला स्थायी समिति के सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्याम पंडित ने शपथ ग्रहण करवाया।
पार्टी सदस्यता शपथ ग्रहण समारोह को भाकपा-माले मधुबनी जिला सचिव सह बिहार राज्य कमिटी सदस्य ध्रुब नारायण कर्ण, मधवापुर प्रखंड माले सचिव सह खेग्रामस के जिला सचिव कामेश्वर राम, माले नेता रामाशिष राम ,जुड़ी चौपाल,शैनी मुखिया ने संबोधित किया। जबकि ब्रह्मदेव राम, लखींद्र सदाय, श्याम राम, सहित दर्जनों लोगों ने भाकपा-माले का सदस्यता ग्रहण किया जिन्हें शपथ ग्रहण करवाया गया।माले का टीम बनाकर गांव गांव में भूमिहिनों का सर्वे करने एवं 26 दिसंबर को मधवापुर प्रखंड अंचल कार्यालय के समक्ष बिशाल प्रदर्शन करने का फैसला किया गया। बैठक में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।