तरंग प्रतियोगिता के माध्यम से खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर:-डीएम
बैठक करते डीएम
मधुबनी
विद्यालय, प्रखंड एवं जिला स्तरीय तरंग प्रतोयोगिता के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने बैठक किया।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में 15 दिसंबर 22 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता “तरंग” की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि जिले के किशोर किशोरियों में छुपे खेल प्रतिभा को प्रकट करने के लिए विद्यालय से प्रखंड और फिर जिला स्तर पर आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता बेहद महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है। इसलिए सभी संबंधित शिक्षक और अधिकारी इसे गंभीरता से लें। उन्होंने 15 दिसंबर को वॉटसन स्कूल में होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियों पर भी व्यापक निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी ने विद्यालय स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर हर हाल में तरंग प्रतियोगिता को ससमय संपादित कर लेने के निर्देश दिए हैं।
ताकि, 15 दिसंबर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली तरंग प्रतियोगिता में सुयोग्य प्रतिभागी भाग ले सकें।बताते चलें कि 12 एवं 14 वर्ष के आयुवर्ग की सीमा के अंतर्गत आने वाले बच्चों के लिए एथलेटिक्स की प्रतिगिता आयोजित की जाएगी। वहीं, 17 वर्ष के आयुवर्ग की श्रेणी में एथलेटिक्स के साथ साथ कबड्डी, खो खो एवं फुटबॉल की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। जिले से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले तरंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे तथा प्रमंडल स्तर पर चयनित होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।गौरतलब है कि एथलेटिक्स, खो खो एवं कबड्डी खेलों का आयोजन वॉटसन स्कूल के परिसर में खेला जाएगा। वहीं, फुटबॉल का आयोजन आर के कॉलेज, मधुबनी के ग्राउंड में खेला जाएगा। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी खेल पदाधिकारी, कुमारी आरती, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी सहित विभिन्न खेलों से जुड़े एक्सपर्ट और आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।