जनता दरबार में 119 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले
डीएम सुनते शिकायत
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए परिवादियों मिलकर उनकी शिकायतों को सुना एवं कई शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया। जिलाधिकारी को मिलने वाली शिकायतों में सबसे अधिक शिकायत भूमि विवाद से संबंधित रही। इसके अतिरिक्त आवास योजना, दाखिल खारिज की समस्या सहित अन्य मामले भी शामिल थे।
परिवादियों में पंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी दक्षिणी के रहने वाले मंगल पासवान ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की कि उनके जन वितरण प्रणाली केंद्र के विक्रेता द्वारा खाद्यान की कालाबाजारी की जा रही है। बिस्फी प्रखंड के बलहा पंचायत के रहने वाले प्रकाश पासवान ने शिकायत की है कि उनके पंचायत के विकास कार्यों को अधूरा छोड़ दिया जा रहा है।
अंधराठाढी के विनय कुमार यादव ने शिकायत की है कि उनके स्थानीय पी एन बी बैंक में उन्हें सरकारी योजनाओं से प्राप्त उनकी राशि निकालने नहीं दी जा रही है। प्रखंड झंझारपुर के परसा पंचायत के निवासी श्रवन सादाय ने आवेदन दिया है कि उनके पंचायत में नए बनने वाले पंचायत सरकार भवन को सामूहिक शमशान भूमि से दूर बनाया जाए। पंडौल प्रखंड के सरिसव पाही के रहने वाले इन्द्रनाथ झा ने असामाजिक तत्वों से अपने जान माल की रक्षा की गुहार लगाई। रहीं, झंझारपुर के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले राम अवतार चौधरी ने आरोप लगाया कि गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से सरकारी रास्ते को अतिक्रमित कर बंद कर दिया गया है।जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए संबधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
बताते चलें कि जिलाधिकारी से आज 119 लोगों ने मिलकर अपनी आवेदन दी।