उच्चैठ भगवती स्थान – कालिदास डीह को अतिशीघ्र पर्यटन स्थल घोषित करने की उठी मांग
बेनीपट्टी
विश्वकवि कालिदास मिथिला के मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी नगर पंचायत के उच्चैठ गांव के थे। जिसका बड़ा साक्ष्य कालिदास डीह है, जिसपर अभी विद्यालय, मंदिर और थुम्हानी नदी के किनारे शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका उच्चैठ भगवती की मंदिर अवस्थित है । यहाँ प्रत्येक वर्ष सरकारी स्तर से दो दिवसीय उच्चैठ-कालिदास राजकीय महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। जिसकी शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी । वरिष्ठ समाजसेवी कमल कुमार झा ने उच्चैठ कालिदास डीह को अतिशीघ्र पर्यटन स्थल घोषित कर एक भव्य आकर्षक आधुनिक स्थल निर्माण, आधुनिक अतिथिगृह पार्क की ऐतिहासिक मांग सरकार व प्रशासन से किया है । उच्चैठ कालिदास डीह की अपनी ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व को देखते हुए यहाँ पुरातात्विक खुदाई कराये जाने की मांग भी की गई है । समाजसेवी कमल कुमार झा ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध उच्चैठ भगवती स्थान व कालिदास डीह का अतिशीघ्र जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराने के साथ-साथ पर्यटन स्थल की दर्जा मिलने से इन स्थलों पर और चार-चाँद लग जायेगा और इससे पर्यटकों को एक नया अनुभव तो होगा ही इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे । जहाँ तीर्थाटन के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगी वहीं लोगों का पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी रोजगार के साधन भी बढेंगे इससे लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी ।
जिससे बेरोजगारी , मुखमरी दूर होगी साथ ही इस क्षेत्र से पलायन भी रोकेगी । यहाँ पर्यटन के आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाने के साथ ही पर्यटक सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान देने की भी दरकार है। इस क्षेत्र में सीजनल नहीं, बल्कि सालभर पर्यटन गतिविधियां संचालित हों। ऐसे में पर्यटक स्थलों पर तेजी से मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएं । इन आधारभूत सुविधाओं के तहत अच्छी सड़कें, जाम की दिक्कत से निजात, पार्किंग की व्यवस्था, रहने-खाने के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, बेहतर कनेक्टिविटी पर ध्यान देना होगा । रेलवे और हेली सेवाओं का इन पर्यटन क्षेत्रों तक विस्तार होने से भी लोगों को काफ़ी सुविधा होगी । इस क्षेत्र के युवाओं को पर्यटन से संबंधित कौशल विकास का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए । इससे पर्यटन उद्योग को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा । राज्य के भीतर और बाहर पर्यटक स्थलों का प्रचार-प्रसार हो ताकि लोगों में जागरूकता लायी जा सके । उपरोक्त विषय के संबंध में समाजसेवी कमल कुमार झा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी, जिला पदाधिकारी मधुबनी व पर्यटन विभाग बिहार सरकार पटना को मांग-पत्र का ज्ञापन दिया गया है ।