December 24, 2024

उत्सव और उत्साह के साथ मनाया गया 50 वीं जिला स्थापना दिवस, खेलकद, रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0


दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम एसपी और जिला परिषद अध्यक्ष
मधुबनी
मधुबनी जिला के 50 वीं स्थापना दिवस उत्सव और उत्साह के साथ मनाए गए। सुबह मैं जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न अनुमंडल और प्रखंड क्षेत्रों में स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर उत्साह पुर वातावरण में जिला स्थापना दिवस मनाए। जिलाधकारी अरविंद कुमार वर्मा और आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त विशाल राज, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार, पदाधिकारियों के नेतृत्व में सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित महान महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया जैसे समाहरणालय समक्ष डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण जिलाधकारीअरविंद कुमार के साथ जिला मुख्यालय के अधिकांश अधिकारियों ने माल्यार्पण किए।

डॉ अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते डीएम अरविंद कुमार वर्मा

महात्मा गांधी के प्रतिमा पर, महाकवि विद्यापति के प्रतिमा के अलावे कई अन्य महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। दोपहर में जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार अन्य अधिकारियों के साथ केक काटकर और गुब्बारे उड़ा कर स्थापना दिवस की शुरुआत की। स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम वाटसन स्कूल परिसर में किया गया जहां स्कूली बच्चों के द्वारा खेलकद
और विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।

स्कूली छात्रों को प्रभात फेरी के लिए हरी झंडी दिखाते डीएम

स्थापना दिवस वाटसन स्कूल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसने जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में हो रहे विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की। जिला स्थापना दिवस पर 20,विभागों के 37 स्टाल लगाए गए थे। जिला स्थापना दिवस पर समाहरणालय भवन को नीले रंग के आकर्षक बिजली बलों से सजाया गया था जो काफी आकर्षक और मनमोहक लग रहे थे। शाम 6:, बजे से रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खाद्यय आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग राशन कार्ड से संबंधित, पंचायती राज्य विभाग बिहार सरकार , जिला पंचायत शाखा मधुबनी के साथ सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं।

छात्रों के द्वारा खेलकद को प्रोत्साहित करते डीएम और एसपी

लगाए गए इन 37 स्थानों पर विभागों की क्रियाकलापों को दर्शाया गया है लोगों को दी जा रही मदद और जानकारी को स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया है वहीं जीविका की विधियों के द्वारा भी मधुबनी पेंटिंग आचार पापड़ बड़ी चिप्स इत्यादि के स्टाल लगाए गए हैं कृषि विभाग सहकारिता विभाग शिक्षा विभाग डीआरसी जिला परिषद पीएचइडी सहित अन्य विभागों के द्वारा लगाए गए स्थल पर लोगों को किस तरह से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है इसका प्रदर्शन किया गया है

छात्रों को सम्मानित करते एसपी

डीएम और एसपी के साथ ही जिले से आए तमाम अधिकारियों ने इन सभी स्थलों का निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद सेमिनार को संबोधित करते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मिथिला का यह स्थान काफी प्रसिद्ध है यहां के लोग काफी मेहनती हैं मधुबनी जिले का नाम हर क्षेत्रों में शान से लिया जाता है पूरे देश में यहां के लोगों के द्वारा विजेता का परचम लहरा रहा है इस दौरान जिले के विभिन्न स्कूल से आए छात्र छात्राओं ने विभिन्न विद्या विधाओं के द्वारा लोगों का मन मोह लिया बच्चों ने अपने गीत और नृत्य के द्वारा लोगों को जागरूक किया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!