December 23, 2024

सदर एसडीओ ने जिला कृषि पदाधिकारी के साथ की अभद्र व्यवहार, आक्रोशित होकर कृषि परिवार ने किया समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन

0

धरना पर बैठे कृषि पदाधिकारी समूह
मधुबनी
मधुबनी सदर के अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने बुधवार को एक खाद की दुकान पर छापामारी क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की। जिसके कारण गुरुवार को जिला समाहरणालय पर कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं कृषि परिवार के सदस्यों ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी पर कार्रवाई करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार
खाद विक्रेता के गोदाम पर छापेमारी एवं जांच क्रम में एसडीओ मधुबनी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी के साथ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग एवं मारपीट करने के की बुधवार को। गुरुवार को जिला समाहरणालय समक्ष प्रदर्शन कर रहे पिड़ित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, यांत्रिकरण के अभियंता ,उप परियोजना निदेशक, सहायक उद्मान निदेशक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक ने नारेबाजी कर एसडीओ के द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट करने के विरोध को लेकर डीएम से कारवाई करने का मांग किया

प्रदर्शन कर रहे कृषि परिवार के सदस्य गण

धरना पर बैठे कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व संजीत ट्रेडर्स के स्टोर पर कालाबाजारी एवं अवैध कीटनाशक सहित सामाग्री की छापेमारी की गई थी।जिसमें संजीत ट्रेडर्स के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।बुधवार को रंजीत ट्रेडर्स के गोदाम पर अवैध एवं वैध सामानों की सूची कृषि विभाग के पदाधिकारियों की टीम बना रही थी।जांच के क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने उर्वरक प्रतिष्ठान के स्थल के बारे में कृषि पदाधिकारी से पूछताछ कर रहे थे।एसडीओ को सही जवाब नही देने पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सहित पदाधिकारियों को डांट फटकार लगाया।इसी जांच के क्रम में एसडीओ ने कृषि पदाधिकारी के खिलाफ असंवैधानिक अपशब्दों से भाषा बोलते रहे।इसी क्रम में एसडीओ ने कृषि पदाधिकारी के साथ हाथापाई कर दिया।जिसमें कई पदाधिकारी चोटिल हो गये।

डीएओ का कहना है कि एसडीओ साहब के साथ छापेमारी में खाद विक्रेता के कारवाई कर रहे थे।डीएओ को ताज्जुब इस बात को लेकर है कि अपशब्द एवं गाली गलौज की हरकत से क्षुब्ध हो गये।एसडीओ के एकतरफा कृषि विभाग को निचा दिखाने से जिला भर के कृषि पदाधिकारी एवं कर्मचारी ने समाहरणालय के समक्ष रोषपूर्वक धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शन करनेवाले कृषि पदाधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने डीएम से मामले की जांच कर उचित कारवाई करने का ज्ञापन दिया है। धरना पर झंझारपुर कृषि अनुमंडल पदाधिकारी अमरजीत कुमार बेनीपट्टी कृषि पदाधिकारी प्रमोद साहनी मधुबनी सदर कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार जय नगर कृषि अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार के अलावे अधिकांश प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृषि समन्वयक सलाहकार कृषि से संबंधित व्यवसाय ने धरना मैं शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!