December 23, 2024

शिक्षिका के लिए सम्मान समारोह सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया

0

विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षक
मधुबनी
स्थानीय जे एम डी पी एल महिला महाविद्यालय में स्थानांतरित एवं सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षकों और शिक्षिका के लिए सम्मान समारोह सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डॉ शुभ कुमार साहू(भूगोल विभाग), डॉ देवचंद्र प्रसाद सिंह(गणित विभाग), डॉ अमरकांत चौधरी ( अर्थशास्त्र विभाग),और डॉ घनश्याम महतो (संस्कृत विभाग )का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया था।

डॉ शुभकुमार साहू (भुगोल विभाग),प्रो हीरालाल शर्मा (दर्शन शास्त्र विभाग,) तथा डॉ नीलम बैरोलिया (विभागाध्यक्ष ,जंतु विज्ञान )आज सेवा निवृत्त हो रहे हैं।इन सभी शिक्षकों और शिक्षिका को पाग डोपटा से सम्मानित किया गया।सबों को प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद द्वारा सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि सभी स्थानांतरित और सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षकगण महाविद्यालय के धरोहर रहे हैं।आपकी विद्वता से समाज अभिभूत है।आप सबों ने शिक्षा के माध्यम से समाज की जो सेवा की है वह अविस्मरणीय है।आपके द्वारा शिक्षा प्राप्त कई छात्राएं समाज में अग्रणी भूमिका निभा रही है।प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद ने सभी शिक्षकों और शिक्षिका के उज्ज्वल भविष्य और सुखमय जीवन की कामना की है।

सभा को डॉ नीलम बैरोलिया, डॉ देवचंद्र प्रसाद सिंह, डॉ शुभकुमार साहू, डॉ अमर कांत चौधरी, डॉ घनश्याम महतो,प्रो हिरा लाल शर्मा,प्रो बिनोद कुमार ठाकुर विश्वास, डॉ रघुनंदन यादव, डॉ किरण कुमारी झा,प्रो रेखा कुमारी, डॉ साध्वी कुमारी, डॉ लाल बाबू सह,प्रो ब्रज किशोर भंडारी ने भी संबोधित किया।सभा में डॉ अरिन्दम कुमार, डॉ काशी नाथ चौधरी, डॉ रजनी बारोलिया, डॉ निभा झा, डॉ मीना आजाद,प्रो मीना झा, डॉ मीना कुमारी, डॉ सविता वर्मा, डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ अजय मिश्र, डॉ हेम कुमार झा, डॉ इस्तियाक अहमद, डॉ शक्ति कुमारी, डॉ पूनम अग्रवाल, डॉ सुभद्रा झा,राम चंद्र सिंह,शशिभूषण राय,अरुण कर्ण,मोहन ठाकुर,प्रमोद अग्रवाल,अशोक झा,रामानंद गांधी,श्याम महासेठ,रीता देवी,आस्था कुमारी,अंजली कुमारी,अंशु प्रिया,कविता कुमारी,कंचन कुमारी आदि उपस्थित थे।छात्राएं और रीता देवी ने समदावन गीत गाया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद ने की,संचालन डॉ विनय कुमार दास ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ भारत भूषण राय(संयोजक,विदाई समारोह) ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!