आरएसएस का प्रयोगशाला नहीं बनेगा बिहारः सीपीआई
रामनरेस पांडेय
पटना
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडेय ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार आरएसएस का प्रयोगशाला नहीं बनेगा। मोहन भागवत बार-बार बिहार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए आ रहे हैं। लेकिन बिहार के लोग समझदार हैं। आरएसएस और भाजपा के झांसे में आने वाले नहीं हैं। मोहन भागवत मिथिलांचल और सीमांचल को भाजपा का प्रयोगशाला बनाना चाहते हैं, यह इलाका वामपंथियों, समाजवादियों का रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भाजपा को छोड़कर महागठबंधन के साथ आ गए हैं तब से लगातार भाजपा और आरएसएस बिहार में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में है, लेकिन उनकी दाल गलने वाली नहीं है।
सीपीआई के राज्य सचिव ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता से भाजपा का जाना तय है और बिहार की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी। इसी से भाजपा बौखलाहट में आ गई है और बिहार में किसी तरह विवाद पैदा करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि मोहन भागवत ने जो बयान दरभंगा में दिया है वह समाज में तनाव पैदा करने वाला है। इस देश में सभी धर्मों के मानने वाले लोग हैं। भारतीय संविधान ने सभी को समान अधिकार दिआ है। इसके बावजूद आरएसएस और भाजपा के लोग किसी तरह समाज में तनाव पैदा कर चुनावी लाभ लेना चाहते हैं। अभी गुजरात में चुनाव हो रहा है, चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात दंगे को जायज ठहराया था तो अब बिहार आकर मोहन भागवत कहते हैं कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी हिन्दू हैं। यह बयान समाज को बांटने वाला और तनाव पैदा करने वाला है।