गृहस्वामियों को हथियार के बल पर घर में बंद कर अपराधियों ने कि भीषण डकैती की , छः लाख रुपए लुट की अपराधियों ने
जांच करते पुलिस अधिकारी
मधुबनी
झंझारपुर थाना अंतर्गत जेल गेट पीछे बीती रात शिक्षक के घर में आधे दर्जन हथियार से लैस अपराधियों ने भीषण डकैती की है। जिसमें जेवर कपड़े और बेशकीमत सामानों के साथ करीब छः लाख रुपए की संपत्ति लूट कर अपराधी भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार शिक्षक हरे कृष्ण महतो और उनकी पत्नी सुधीरा कुमारी शिक्षिका को अपराधियों ने एक रूम में बंद कर हथियार के बल पर करीब 1 घंटे तक उत्पात मचाया और सोने की जेवरात चांदी की जेबरात बेशकमती कपड़े सहित नगद लाखों रुपए लूट कर अपराधी भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही झंझारपुर के वरीय पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में छापेमारी तेज कर दी है।