December 23, 2024

मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अरुण कुमार पासवान का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए बिहार रणजी ट्रॉफी टीम में ।

0

अरुण कुमार पासवान

मधुबनी 

मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अरुण कुमार पासवान का चयन बिहार रणजी ट्रॉफी टीम में प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है।इसकी जानकारी देते हुए संयोजक कालीचरण ने बताया कि अरुण कुमार पासवान बायें हाथ का वेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाज है। वो शहर के वाट्सन स्कूल के मैदान में चल रहे नन्हें क्रिकेट एकेडमी के कोच आलोक तिवारी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।अरुण कुमार पासवान सुन्दरपुर भिठ्ठी निवासी हरेन्द्र पासवान व रेखा देवी का बेटा है।
कोच आलोक तिवारी ने बताया कि अरुण बचपन से ही बहुत मेहनती व प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहा है। वो निश्चित रूप से रणजी ट्रॉफी मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगा।मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के वेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाज अरुण कुमार पासवान का बिहार रणजी ट्रॉफी प्रशिक्षण शिविर में चयन होने पर जिला क्रिकेट संघ के समस्त पदाधिकारी व खिलाड़ियों ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और बधाई दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!