संविधान दिवस के अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने किया सम्मेलन
बैठक करते राजद
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय से ठीक पश्चिम दक्षिण राजद कार्यालय परिसर में शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष रामबरण राम की अध्यक्षता और विजय यादव के संचालन में आयोजित किया गया।मौके पर उपस्थित लोगों ने संविधान के प्रस्तावना का सामुहिक रूप से संकल्प लेते हुए संविधान का नमन किया।संविधान ने वन मैन, वन वोट, वन भेल्यु का प्रावधान कर सभी वर्गों, सभी वर्णों और सभी धर्मों को चाहे नर हो या नाड़ी सब को एक वोट देने का संवेधानिक अधिकार दिया,केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण किसान मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई
है,वहीं महंगाई से आम जन त्रस्त है तथा बेरोजगारों की संख्या भयावह हो गई है, नया संसद भवन का नाम डॉ0भीमराव अंबेडकर करने,संविधान के साथ किसी प्रकार का छेड़ छाड़ राष्ट्रीय जनतादल बर्दास्त नहीं करेगा।केन्द्र सरकार की किसान विरोधी निति के कारण गेँहू बुआई के समय बिहार को वाजिब उर्वरक उपलब्ध नहीं किया जा रहा है, खाद के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के कारण किसान खेती छोड़ने पर मजबूर हैं।सम्मेलन में प्रधान महासचिव नवीन कुमार मिश्र, नवीन कुमार नीलमणि, भोगेन्द्र यादव,रिझन ठाकुर, कामेश्वर यादव,मो0 अरमान,गंगा प्रसाद यादव, विजय यादव,अमोल झा,अवध किशोर भंडारी,नूर अली सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि पार्टी की मजबूती,संगठन का विस्तार, नीतीश ,तेजस्वी की सरकार नोकरी का पिटारा खोल कर नोजवानो का हौसला बुलन्द कर रही है, कार्यकता का दायित्व है
जन कल्याण योजना को आम जन तक पहुंचाए।वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई भी दी गई।वहीं पूर्व राज्यपाल व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धनिक लाल मंडल के निधन पर कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि दी।