December 23, 2024

संविधान निर्माताओं के स्मरण में बृहद सेमिनार आयोजित की गई

0

कांग्रेस कार्यकर्ताओं

मधुबनी

संविधान दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी द्वारा आजादी आंदोलन के तत्कालीन नेताओं एवं संविधान निर्माताओं के स्मरण में बृहद सेमिनार आयोजित की गई।सेमिनार के अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह मुख्यवक्ता बिहार के पूर्वमंत्री सह प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है जो हमारे पूर्वजों ने लम्बी लड़ाई लड़ कर सैकड़ों वर्षों की गुलामी को तोड़ कर देश को आजाद कराया और अपना संविधान अपनी हुकूमत हुआ कायम किया ।अजादी के बाद आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को हमरा भारत का संविधान, संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था तथा 26 जनवरी 1950 को सम्पूर्ण देश मे लागू किया गया जो दुनियाभर में ऐतिहासिक था ,आज जो लोग सत्ता में बैठे है उन्हें न संविधान की चिंता है न ही संबैधानिक संस्था में विश्वास है वे कट्टरपंथी की तरह देश मे राज करना चाहतें है देश को हिन्दू मुसलमान में लड़ाकर हुकूमत पर कब्जा रखना चाहते हैं ,देश के सभी संबैधानिक संस्था को पंगु बना कर रखना चाहता है ।

जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा कांग्रेस का इतिहास स्वर्णिम रहा है आजादी आंदोलन से लेकर आजादी के बाद हमारे नेताओं ने अपने बलिदान और खून से देश को सींचा है जिसे भुलाया नही जा सकता देश के चौमुखी विकास कांग्रेस ने की है चाहे वह शिक्षा हो स्वास्थ्य हो उद्योग , सामरिक दृष्टि के क्षेत्र हो ,कृषि हो सभी क्षेत्रों को कांग्रेस ने सशक्तिकरण की ,आज देश मे बेरोजगारी बढ़ती जा रही ,नौजवानों को नौकरी नही मिल रहा है, देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ टूट गई है देश मे नफरत का वातावरण फैलाया जा रहा है आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संविधान के प्रस्तावना का शपथ लेना और संकल्पित होने का वक्त आगया है ताकि फांसीवादी ताकत को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। कार्यक्रम में अमानुल्लाह खान, ज्योतिरामन झा बाबा,ऋषिदेव सिंह,संजय कुमार मिश्रा,कृष्ण कुमार झा, अशोक कुमार, फैजी आर्यन, कौशल किशोर चौधरी, शुभंकर झा, रणधीर सेन, अज़हर खुर्शीद गुड्डू,खुर्शीद अनवर, रामचन्द्र साह,सुरेश चंद्र झा रमन,मीनू पाठक,अविनाश झा,सरोज कुमार मिश्र, सतेंद्र पासवान, शमसुल हक, मो गयासुद्दीन, मुकेश कुमार झा पपू,राजीव शेखर झा, मो सबीर , बिनय झा, धनेश्वर ठाकुर,सुरेंद्र महतो,मुरलीधर झा, महेश चौधरी, विदेश चौधरी, यशोधर यादव,ओम प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार,चंद्रपति नारायण, मो मुन्तजिर, रविंद्र कुमार ठाकुर,शंभु नाथ झा सीतेश पासवान, प्रो के सी पाठक,आदि दर्जनों लोग थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!