December 23, 2024

बहुचर्चित महमदपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी नवीन झा बंगाल से गिरफ्तार।भेजा गया जेल

0

पत्रकारों को जानकारी देते एसडीपीओ

बेनीपट्टी

बहुचर्चित महमदपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी नवीन झा की गिरफ्तारी विगत 24 नवम्बर को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से जगछा थाना अंतर्गत खजुरतल्ला कोना एक्सवे पार्किंग के निकट से किया गया है। जिसे विधिवत रिमांड की कारवाई हेतु मधुबनी एसपी के आदेश और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी के निर्देश पर इंस्पेक्टर बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद पुलिस बल के साथ गये थे,जहाँ से न्यानियिक प्रक्रिया के बाद नवीन झा को बेनीपट्टी लाया गया।बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मदपुर कांड का कुख्यात अपराधी नवीन झा की गरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं था।,

ये प्रशासन की बड़ी कामयाबी है जिसको पकड़ने पर 50, (पचास हजार )रुपये का इनाम भी रखा गया था।एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि नवीन झा भेस बदलकर कोलकाता में रह रहा था जिसकी सूचना तकनीकी स्रोतों से मिल रही थी।जिसके बाद बिहार एसटीएफ की टीम कोलकाता में कैम्प कर रही थी, एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में 39 लोगों के विरुद्ध चार्जशीट की गई है, इस कांड में अब जो भी फरार हैं उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद,अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार,खिरहर एसएचओ अंजेश कुमार, अवर निरीक्षक रामचन्द्र प्रसाद व पुलिस बल उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!