मिथिला विद्वानों की धरती है, मिथिला के विद्वानों साहित्यकारों और कवियों ने विश्व में अपना परचम लहराया है:-मंत्री समीर महासेठ
उच्चैठ कालिदास महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते मंत्री विधायक डीएम व अन्य
मिथिला की धरती विश्वस्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं,देश स्तर पर कवि, साहित्यिक ओर विद्वानों ने अपने कला से अभिभूत देश के लोगों को कर चुके हैं।उक्त बातें प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने
दो दिवसीय उच्चैठ- कालिदास महोत्सव का शुक्रवार को संध्या दिप जला कर शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे। उच्चैठ-कालिदास महोत्सव कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज बेनीपट्टी परिसर में आयोजित की गई है। प्रदेश के पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया है।
मंच पर बैठे अतिथि गण
उद्घाटन समारोह में बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा विधायक हरी भूषण ठाकुर बचाओ पूर्व विधायक रामाशीष यादव जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को अपने स्वागत भाषण में जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मिथिला की धरती विद्वानों की धरती है जहां एक से एक विद्वान साहित्यकार कवियों ने मिथिला का मान सम्मान बढ़ाया है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा संचालित यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण और उपयोगी है इसीलिए इस कार्यक्रम को उत्साह पुरवा का वर्णन मनाने की आवश्यकता है
कार्यक्रमों में हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव बेनीपट्टी प्रखंड प्रमुख सोनी देवी उप प्रमुख अशोक चौधरी पूर्व विधायक रामाशीष यादव के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम में सभी अतिथियों को मिथिला के रीति रिवाज अनुसार पार्क दुपट्टा से स्वागत किया गया कार्यक्रमों में स्वागत गान पूजा देवी ने की मंच का संचालन शिक्षक ललित कुमार कर रहे थे कार्यक्रम देर रात तक रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें कई महत्वपूर्ण कलाकार भाग ले रहे हैं