रोजगार-सह मार्ग-दर्शन मेले का आयोजन
कार्यक्रम का उद्घाटन करते
बिस्फी
प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका, बिस्फी द्वारा गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत जीविका बिस्फी मधुबनी द्वारा रोजगार-सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया| रोजगार-सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन प्रखंड बिस्फी के विद्यापति प्लस टू उच्च विधालय बिस्फी परिसर में किया गया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन परिवर्तन संकुल संघ की अध्यक्ष रेखा देवी, महाशक्ति संघ की फूलो देवी, सुधा देवी संग प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राय ,सर्किल ऑफीसर श्री कांत सर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश बाबू, विमला देवी, कुमोद कुमार यादव प्रधानाध्यापक, प्रबंधक क्षमता वर्धन रविंद्र कुमार , प्रबंधक रोजगार रौशन प्रकाश, प्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन पूनम कुमारी, वित्त प्रबंधक रोशन कुमार, प्रबंधक संचार विवेक महाजन एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप-प्रजव्लित कर इस मेले का उद्घाटन किया गया | मंच का संचालन शंभूनाथ चौधरी के द्वारा किया गया। इस रोजगार-सह मार्गदर्शन मेला में कुल 12 विभिन्न कंपनियों के द्वारा स्टॉल लगाया गया और विधिवत इन सभी स्टालों का उदघाटन किया गया |
संबोधन- प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमर ज्योति मिश्र ने इस मेले में आये हुए बेरोजगार युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए कहा, जीविका गरीबी उन्मूलन हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रही हैं | जीविका के द्वारा लगाए गए इस मेले के माध्यम से स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म हैं | इस मेले में कुल 12 कंपनियों के द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को योग्ता-अनुसार रोजगार मुहैया करवाया गया । इसी प्रकार समय-समय पर अन्य प्रखंडो में भी रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि बेरोजगार युवक-युवतियों को योग्यता अनुसार रोजगार मिल सके, इस मेले में आये सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को जीविका के माध्यम से रोजगार प्राप्ति हेतु हेतु बहुत ही बेहतर प्लेटफार्म हैं | जिनसे वह अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार पाकर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ बन सकें। | कम्पनियों की भागीदारी: – क्वेस कॉर्प,संवेदना डेवलपर्स, शिव शक्ति लिमिटेड कंपनी, नव भारत फ़टीलाइजर लि, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, एस.आई.एस सिक्युरटी , कल्याणी सोलर पावर कंपनी, द्वारा किया गया।इसके अलावे अन्य कंपनियों द्वारा भी काउंसलिंग के बाद उन्हें ऑफर लेटर के माध्यम से नौकरी दी जाएगी। इस रोजगार मेले में प्रखंड स्तर के सभी जीविका कर्मियों संग क्षत्रिय समन्वयक संदीप कुमार, विवेक पूर्वे सामुदायिक समन्वयक शोभा कुमारी, कंचन कुमारी, नेहा कुमारी, लेखापाल सुनील कुमार, प्रशांत कुमार सभी केडर एवं हजारों जीविका दीदियाँ उपस्थित हुई।