एनसीसी कैंप में भाग लेने वाट्सन के 27 कैडेट हुए रवाना
रवाना होते
मधुबनी
शहर के वाटसन +2 स्कूल मधुबनी के 27 कैडेट गुरुवार को कैंप में भाग लेने के लिए विद्यालय से प्रस्थान किया। लक्ष्मेश्वेर एकेडमी सरिसवपाही के
प्रांगण में 24 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित एनसीसी कैंप में लगभग जिले के 600 कैडेट इस कैंप में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।वाट्सन विद्यालय के प्रांगण से सभी कैडेट को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार साहु,
एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ शिव नंदन कुमार शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर रामसिंहासन सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।