December 23, 2024

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर इशान किशन रहे जिन्होंने दो मैचों में 46 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने दो मैचों में 43 रन बनाए

0

नई दिल्ली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच डकवर्थ लुईस नियम से टाई हो गया। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर टी-20 सीरीज जीतने में सफलता हासिल की। तीसरे मैच में मो. सिराज को ‘प्लेयर आफ द मैच’ और सूर्यकुमार यादव को ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ घोषित किया गया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्युकमार यादव रहे।

उन्होंने दूसरे मैच में जो 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली थी वो अपने आप में कमाल का था। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद हो गया था तो वहीं तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली।सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो रहे ही साथ ही वो दोनों टीमों की तरफ से भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे। उन्होंने दो मैचों की दो पारियों में 124.00 की औसत से 124 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 203.27 का रहा।

इस सीरीज में उन्होंने 12 चौके व 8 छक्के लगाए साथ ही बेस्ट स्कोर नाबाद 111 रन रहा। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर इशान किशन रहे जिन्होंने दो मैचों में 46 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने दो मैचों में 43 रन बनाए

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!