December 23, 2024

मृतक परिवारों के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे राज्य सभा सांसद

0

राज्य सभा सदस्य डॉ फैयाज

बिस्फी

बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी पंचायत मे एक साथ तीन युवाओं की मौत के बाद लोगों से आंखों से आंसू नहीं सूख रहे हैं, तो वही मृतक के परिवारों से मिलने के लिए समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों राजनीतिक दल के लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करने के लिए आना शुरू हो गया है, लोगों द्वारा सांत्वना देने ढाढस एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत सभी मुआवजा दिलाने का भरोसा दे रहे हैं। थाना द्वारा पानी में डूबने से हुई मौत के रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं मृतक के परिवारों के द्वारा आपदा कार्यालय में मुआवजा के लिए आवेदन दी गई है।

वही बुधवार को राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद ने अपने कई साथियों के साथ पहुंचकर मृतक राजा यादव एवं उनकी पत्नी रूबी कुमारी और उनके परम मित्र विकास यादव के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी, एवं शोक संवेदना प्रकट की उन्होंने कहा कि सरकार मृतक के परिवार के साथ हैं और हर संभव सहायता किया जाएगा उन्होंने एसपी मधुबनी से मिलकर राजा यादव के छोटे भाई को थाने में ही चालक के रूप में रखने के लिए एसपी से बात करने की बात कही, जानकारी हो कि राजा यादव थाने की गाड़ी चलाया करता था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!