बीडीओ ने परसौना पंचायत में किया औचक निरीक्षण
निरिक्षण करते बीडीओ
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत परसौना पंचायत में सरकार द्वारा संचालित सभी विकासात्मक योजनाओं का जाँच कल बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन ने किया।निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम राजकीयकृत मध्य विद्यालय का जाँच किया गया जहाँ बच्चों का पठन पाठन चल रहा था और कुल 16 शिक्षकों में से 12 शिक्षक उपस्थित थे जो अपने अपने वर्गों का संचालन करते दिखाई दिये बाकी के अन्य 4 शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे जिनके अनुपस्थिति का लिखित सूचना विद्यालय के प्रथानध्यापक के पास मौजूद था।वहीं बच्चों के लिए विद्यालय में मध्यान भोजन नहीं बन रहा था जिसके बारे में पूछे जाने पर विद्यालय प्रधान ने बताया कि रसोइया हड़ताल पर है।
इस दौरान बीडीओ बेनीपट्टी श्री रंजन ने छात्र उपस्थिति पंजी, शिक्षक उपस्थिति पंजी व अन्य कागजात का भी जाँच किये व वर्ग संचालन का भी जायजा लिया जहाँ उन्होंने बच्चों से भी पूछताछ किया।इस दौरान कुल नामांकित बच्चों में से 205 बच्चे विद्यालय में उपस्थित थे।इसके बाद बीडीओ बेनीपट्टी ने वार्ड 2 में नलजल का जाँच किया जहाँ नलजल से लाभुकों को पानी दिये जाने की बात लोगों ने बताया साथ ही इसके सत्यापन हेतु बीडीओ बेनीपट्टी श्री रंजन ने कई घरों में जाकर देखा जहाँ पानी लाभुकों को मिल रहा था।इसी दौरान बीडीओ श्री रंजन ने उपस्थित लोगों से उनकी शिकायत पूछा जहाँ अरुण झा पिता स्व0 कुँवर झा के पुत्र ने बताया कि सर् हमारे पशुसेड के मटेरियल का भुकतान तीन साल से लंबित है कार्यालय का चक्कर काटकर थक गए हैं का संज्ञान लेते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन ने सम्बंधित कर्मियों से 48 घण्टे के अंदर लम्बित भुकतान का कारण लिखित जवाब के साथ मांग दिया,साथ ही शिकायत कर्ता को आश्वस्त कराया है कि उचित माध्यम से राशि का भुकतान करा दिया जाएगा।
इसके अलावा आवास योजना, गलीनली,राशनकार्ड, बृद्धावस्था पेंशन, कन्या विवाह योजना,कबीर अन्तयेष्टि, समाजिक सुरक्षा पेंशन, सड़क ,बिजली सहित अन्य योजनाओं का बीडीओ बेनीपट्टी ने बारीकी से जायजा लिया ।इसके अलावे परसौना पंचायत के ग्राम माधवापट्टी में ग्राम पंचायत के द्वारा हाल ही में विद्यालय का जीणोद्धार किया गया था जिसकी जाँच हुई जाँच के उपरांत पदाधिकारी संतुष्ट हुए वहीं मौजूद कर्मियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।इस अवसर पर परसौना पंचायत के मुखिया मो0 जुल्फेकार,पंचायत सचिव मंटू कुमार,ग्रामीण आवास सहायक मो0 अमजद,पंचायत रोजगार सेवक सरोज पासवान, ओम प्रकाश गुप्ता व सभी वार्ड सदस्य सहित बड़ी तादाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।