December 23, 2024

कप्तान आयुष आनन्द के नेतृत्व में कूच विहार ट्रॉफी अंडर 19 बिहार क्रिकेट की टीम ने मणिपुर की टीम को एक पारी और 332 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया है।

0

 

कप्तान आयुष आनन्द के नेतृत्व में कूच विहार ट्रॉफी अंडर 19 बिहार क्रिकेट की टीम ने मणिपुर की टीम को एक पारी और 332 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया है।

बिहार

बिहार की टीम पूरे सात अंक हासिल किया।
आयुष आनन्द मधुबनी जिला क्रिकेट संघ का खिलाड़ी है।
आयुष आनन्द के पिता ओंकार नाथ झा जे एन कॉलेज मधुबनी के कप्तान व जिला क्रिकेट संघ के खिलाड़ी रह चुके हैं।

गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउण्ड पर बीसीसीआई द्वारा आयोजित ग्रुप सी के कूच विहार ट्रॉफी अंडर 19 क्रिकेट मैच में मंगलवार को सम्पन्न मैच में बिहार की टीम ने मणिपुर की टीम को एक पारी और 332 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास रचा हैराज्य स्तरीय अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व संयोजक कालीचरण ने बताया कि15 से 19 नवम्बर तक खेले गए चार दिवसीय मैच में बिहार के कप्तान आयुष आनन्द ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया।मणिपुर की टीम पहली पारी में पहले बल्लेवाजी करते हुए 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बिहार की टीम पहली पारी में कप्तान आयुष आनन्द के शानदार नाबाद 102 रनों के बदौलत 4 विकेट खोकर 606 रनों का विशाल स्कोर खड़ाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दिया। बिहार की टीम पहली पारी में 451 रनों की बढ़त हासिल किया। मणिपुर टीम को पारी की हार से बचने के लिए 451 रनों की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम दूसरी पारी में मात्र 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार मणिपुर टीम को पारी की हार का सामना करना पड़ा। बिहार की टीम एक पारी और 332 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है।

अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि ग्रुप सी का अगला मैच पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में कप्तान आयुष आनन्द के नेतृत्व में बिहार और विदर्भ टीम के बीच 26 से 29 नवम्बर तक होगा।
कप्तान आयुष आनन्द और बिहार टीम की उत्कृष्ट प्रदर्शन से मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के चन्देश्वर मिश्र, संजीव झा, बिहार रणजी ट्रॉफी पूर्व कप्तान सुनील कुमार, आयुष आनन्द के कोच मनीष ओझा, मुखिया अजय झा, राजेश कुमार, ओंकार नाथ झा , कालीचरण, राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, मुराद खान, दिलीप सिंह, आलोक तिवारी, मिहिर झा, अमर कुमार, अर्जुन सिंह , संजीब सिंह, श्रवण झा, अरुण यादव, अमित रंजन, प्रफुल्ल कर्ण, दिलनवाज अल्लन, मोहफिल, बिनोद दत्ता, सर्वेश मिश्र, जितेन्द्र किशोर, शिव कुमार, संतोष झा , संजय चौधरी, चन्दन कुमार, जतन कुमार, नवीन कारक, सुनील कुमार ठाकुर, नवनीत कुमार, राकेश कुमार गुड्डू , मनीष कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य ने शुभकामनाएं और बधाई दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!