एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में कैपिल समारोह कार्यक्रम का हुआ उद्धाटन
शपथ लेती प्रशिक्षु एएनएम
जयनगर
जयनगर अनुमंडल अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को कैपिल समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन दरभंगा के रिजनल डायरेक्टर हेल्थ डाॅक्टर योगेन्द्र महतो, हेल्थ सोसाइटी आरपीएम डाक्टर नजमुल होदा, अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कुमार रोनित एवं प्रभारी डॉ रवि भुषण प्रसाद एवं नर्सिंग ट्यूटर प्राचार्य गरीश कुमार जी, नर्सिंग ट्यूटर गरीश कुमार एवं नीलम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । एएनएम टीसी में सत्र 2021/23 की द्वितीय की छात्राओं एवं प्राचार्य ने अतिथियों को माला व मेमोंटो देकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में नये सत्र की प्रशिक्षण ले रही सभी छात्राओं को अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारियों को लेकर कैंडल के सामने शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम लोगों को मानव सेवा का मौका मिला है। एएनएम की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मानव सेवा करना मेरा धर्म होगा। मरीजों के साथ बेहतर संबंध भी हमारी प्राथमिकता है। हमारे सहयोग से ईलाज के लिए आए मरीज ठीक होता है और हमें वे दुआएं भी इस उम्मीद से देता है कि इनका साथ और सहयोग से आज हम उस लायक बन गया हूं।