कार दुर्घटना में पति- पत्नी, समेत तीन की मौत, गांव में पसरा मातम,
गांव में घटना के बाद जुटी भीड़
बिस्फी
बिस्फी थाना क्षेत्र के ककोरवा चौक से पूर्व मढिया चौक के समीप सोमवार को देर रात नहर में कार पलटने से तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमे पति पत्नी भी शामिल थी। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित हो गया और वह नहर में जा गिरी, वाहन में सवार एक महिला सहित दो व्यक्ति सवार थे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब पति राजा यादव अपने ससुराल भोजपंडोल गांव से अपने पत्नी को कार से बिस्फी डीह टोल ले जा रहा था।
इसी दौरान मढिया गांव के नजदीक तेज रफ्तार होने के कारण कार नहर में जा गिरी, इस घटना में वाहन पर सवार पति पत्नी और चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर भीड़ जुटने लगी इसकी सूचना तत्काल लोगों ने बिस्फी थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार राय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली एवं नहर में गिरे वाहन को जेसीबी के मदद से निकाला गया वाहन में बैठे तीनों मृतक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर भेज दिया।
मृतक में बिस्फी डीह टोल निवासी राजा कुमार 25 वर्ष, उनकी पत्नी रूबी कुमारी 22 वर्ष एवं बिस्फी पंचायत के मोतनाजय निवासी विकास कुमार यादव 27 वर्ष के रूप में की गई है। तीनों मृतक एक ही गांव के हैं घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई शोक की लहर दौड़ गई लोगो के आंख में आँशु ही आँशु थी। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया मृतक की शादी करीब 6 माह पहले हुई थी। पूरे विस्फी पंचायत के लोगो ने पूरी रात जाकर बिताया सुबह 9 बजे शव गांव में आते ही हुजूम लग गई लोग अपने आँशुओ को रोक नही पा रहे थे।