एक दिसम्बर को वाटसन स्कूल के मैदान में जिला स्थापना दिवस समारोह का होगा आयोजन:-डीएम
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर किया बैठक एवं अयोजन समिति का किया गठन
प्रभात फेरी,रंगा-रंग संस्कृतिक कार्यक्रम,खेल प्रतियोगिता आदि का होगा अयोजनं
विकास मेला में विभिन्न विभागों के लगाएं जायेगे स्टॉल,विकास कार्यो के साथ-साथ योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्थापना दिवस 22 के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति 01 दिसंबर 22 को मनाया जाएगा। इस विशिष्ट अवसर को जिले के लोगों में नई उपलब्धियों को हासिल करने के प्रति उत्साह व उमंग का संचार करने के परिप्रेक्ष्य में यह आयोजन मनाया जाना चाहिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 दिसम्बर को प्रातः कालीन प्रभात फेरी निकाली जाए, जिसमें जल जीवन हरियाली एवं नशामुक्ति की मूल भावना को प्रश्रय देने का प्रयास किया जाए। इसमें जिले के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों सहित स्कूली बच्चों की भी सक्रिय भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों के द्वारा जिले की विकास कार्यो एवं उपलब्धियों को लेकर स्टॉल भी लगाए जाएं। उन्होंने इसके लिए उद्योग विभाग, डीआरडीए, उत्पाद विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य संभागों से संबंधित स्टॉल लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, साहब रसूल, प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी, आरती कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, निदेशक डीआरडीए राजेश्वर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर शैलेश कुमार चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।