December 23, 2024

11.21 करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का सांसद ने किया शिलान्यास

0

शिलान्यास करते सांसद

खजौली

खजौली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11.21 करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल द्वारा सोमवार को किया गया। शिलान्यास किये गए सड़कों में ठाहर रेलवे गुमती से हरिशवारा भाया इनरवा, 3.84 करोड़ की लागत से बनने वाली 6.40 किमी लंबी सड़क तथा दतुआर से नरार कोठी चौक, 7.37 करोड़ की लागत से बनने वाली 7.75 किमी लंबी सड़क शामिल हैं। इस अवसर सांसद श्री मंडल ने कहा की सड़कें विकास की लाइफ लाइन हैं। सड़कें अच्छी होगी तो विकास की गति स्वतः तेज होगी। वहीं विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा की दतुआर से नरार कोठी चौक जाने वाली मुख्य सड़क जो खजौली से बासोपट्टी प्रखंड को जोड़ती है काफी जर्जर थी, अब इस सड़क का कायाकल्प हो जाएगा। जबकि विधायक मीणा कामत ने कहा की उनकी कोशिश है कि उनके क्षेत्र अंतर्गत अधिक से अधिक सड़कों का निर्माण हो।

जो भी सड़कें शेष बची है, उनका भी निर्माण जल्द होगा। स्थानीय लोगों द्वारा चतरा गांव में कमला नदी पर पुल के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की इस दिशा में उनका सकारात्मक पहल जारी है। इस मौके पर जिला पार्षद जितेंद्र कुमार भारती, सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न राउत, रामराजी सिंह, पंसस श्रीनाथ नागमणि, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह, पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, बिंदु कामत, डॉ. पवन कुमार सिंह, अमरेश जायसवाल, जय प्रकाश मंडल, कुन्दन कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, बलराज सहनी, गंगा प्रसाद सिंह, इन्द्र देव यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!