December 23, 2024

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

0

हरी झंडी दिखाते डीएम

मधुबनी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । बताते चलें कि जिले में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 प्रगति में है। पुनरीक्षण की अवधि 09 नवंबर से 08 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। इस दौरान सभी अहर्ता प्राप्त आवेदक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु अपने संबंधित बी एल ओ के माध्यम से अथवा nvsp.in या वोटर पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ये मतदाता जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों से होकर गुजरेंगे।

इसका मकसद नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि लोग पुरुषों की अपेक्षा अपने बेटियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने में उदासीनता बरत रहे हैं। जिसका परिणाम है कि लिंगानुपात के सापेक्ष महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में कम संख्या में जुड़े हुए हैं, जो खेदजनक है। लोगों को इन सब बातों के प्रति जागरूक करने और ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा की जानकारी देने के उद्देश्य से जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्वनी कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!