सात लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तेहत बीडीओ ने कराया गॄह प्रवेश,
,
गॄह प्रवेश करते बीडीओ
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत बेतौना पंचायत में रविवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन ने अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 7 लाभुकों का गृह प्रवेश कराये।जिन सात लाभुकों का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बेतौना पंचायत में ग्रह प्रवेश आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत करवाया उसमे वार्ड संख्या 11 अंतर्गत गंगा राम,रिंकू कुमारी व वार्ड संख्या 5 अंतर्गत राज कुमार पासवान, साबित देवी, भवन पासवान, राजकुमार मंडल, अंजू देवी के नाम शामिल हैं।इस दौरान ग्रह प्रवेश करने की खुशियों में लाभुकों ने प्रखण्ड प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर बेतौना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार कर्ण,आवास सहायक कमलेश कुमार भंडारी,पूर्व सरपंच शौकत अली नूरी,मिक्की भंडारी,विकास मित्र राम नरेश राम,लाल बाबू साफी, गुलाब मंडल सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।