लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता क्षेत्र के प्रचार-प्रसार एवं सामुदायिक सहभागिताआदि में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मधुबनी जिले को मिला प्रथम पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार सम्मानित मधुबनी के अधिकारिय उपविकास आयुक्त विशाल राज
मधुबनी
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन पटना में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता क्षेत्र के प्रचार-प्रसार एवं सामुदायिक सहभागिता आदि में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मधुबनी जिले को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गौरतलब हो कि 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर पटना सचिवालय के अधिवेशन भवन में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता क्षेत्र के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों को प्रशस्ति पत्र एवम मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बेहतर प्रचार-प्रसार कार्य एवम सामुदायिक सहभागिता को लेकर मधुबनी जिले को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
उक्त पुरस्कार राहुल कुमार भा0 प्र0 से0 सह मिशन निदेशक, नफीसा बिनते सफीक सीएफओ यूनियन बिहार, विनय तिवारी, भारत सरकार एवं राजेश कुमार राज्य समन्वयक ने संयुक्त रूप से उपविकास आयुक्त,मधुबनी विशाल राज को दिया। उपविकास आयुक्त विशाल राज ने कहा कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मधुबनी में पूरी टीम भावना के साथ कार्य किये जा रहे है,जिसके सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगे है, परंतु अभी भी विभिन्न क्षेत्रों में काफी कार्य किये जाने है,जिससे मधुबनी जिला न सिर्फ राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करेगा। उक्त कार्यक्रम में मधुबनी से जिला सलाहकार रंजीत कुमार, राजीव कुमार, एवम अमृता कुमारी सलाहकार आदि उपस्थित रहे।