December 24, 2024

मृदा के लिए संतुलित पोषण उपलब्ध कराते हैं शिव शक्ति के उत्पाद,शिव शक्ति एग्रीटेक ने किया किसान गोष्ठी का आयोजन

0

जानकारी देते अधिकारी, प्रमाण पत्र के साथ

मधुबनी

आर्गेनिक खेती की ओर बढें मगर सावधानी से। अचानक रासायनिक उर्वरक एवं अन्य सामग्री का प्रयोग त्याग कर जैविक खेती की ओर लौटना खतरनाक हो सकता है। इसलिए मिट्टी जांच करा कर विशेषज्ञों की सलाह के अनुरूप एक निश्चित अनुपात में जैविक उत्पादों का प्रयोग करें। उक्त बातें शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड के बिगनाराज साहू ने नहरी पंचायत भवन में आयोजित एक किसान गोष्ठी के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शिव शक्ति एग्रीटेक के उत्पाद आपके खेतों केलिए संतुलित पोषण उपलब्ध कराते हैं जिससे फसल की पैदावार में आशानुरूप वृद्धी के साथ साथ मृदा की सेहत में भी अपेक्षित सुधार होता है।

बताते चलें कि शुकवार को खुटौना थाना क्षेत्र स्थित नहरी पंचायत भवन परिसर में शिव शक्ति एग्रीटेक के तत्वावधान में एक किसान संगोष्ठी का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार् झा के दिशा निर्देशन में किया गया। जिसमें बडी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान किसानों ने शिव शक्ति के उत्पादों को लेकर अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर बिगनाराज साहू ने कहा कि सागवान, महोगनी आदि जैसे कीमती पेड लगा कर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अपेक्षा से कहीं ज्यादा आमदनी की जा सकती है। इस केलिए हमारी टीम सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।

हमारे उत्पादों को लेकर किसी तरह की समस्या का ऑन स्पाॅट समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर शिव शक्ति एग्रीटेक की ओर से चयनित किसानों को पुष्पमाला, प्रशस्तिपत्र एवं उपहार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभय रंजन ने किया। मौके पर स्थानीय किसान उपेंद्र सलेता, किसान बिनोद हाजरा कामेश्वर यादव जयप्रकाश जी, योगेन्द्र प्रसाद ,कंपनी के कर्मचारी संतोष रॉउट,जयप्रकाश तिवारी,रितेश कुमार, इत्यादि मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!