कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर ने किया माल्यार्पण।
माल्यार्पण करते
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय युगेश्वर आश्रम बेनीपट्टी में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी के105 वी जन्मदिवस पर उनके तैलचित्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी ने किया।इस दौरान कांग्रेस कार्यालय युगेश्वर आश्रम में वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विचार और उनके द्वारा किये गए कामों के विषय पर उपस्थित लोगों के बीच उनके विचार को साझा किया,वक्ताओं ने मौजूदा सरकार के गलत नीतियों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि केन्द्र की मौजूदा सरकार महंगाई पर विराम लगाने में पूर्ण रूप से विफल है जिसके चलते आज आम अवाम महंगाई का विध्वंस झेल रही है,और गरीबों की रोजी रोटी कैसे चलेगी इस ओर मौजूदा सरकार का कोई ध्यान नहीं है।इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष बेनीपट्टी कौशल किशोर चौधरी के अलावे अमोदानन्द झा,विनय सिंह, सुशील सिंह, कालिशचंद्र झा,उर्फ कन्हैया झा,सुभाष सिंह,कमलेश झा,कुलदीप राय सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।