December 23, 2024

रेल मंडल में एकदिवसीय अंतर विभागीय बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में संकेत एवं दूरसंचार विभाग के राजेश कुमार विजयी हुए

0

समस्तीपुर 

मंडल क्रीड़ा संघ, समस्तीपुर के तत्वावधान में इस वर्ष रेल मंडल के प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित करने तथा रेल परिवार के बीच खेल से जुड़े रेलकर्मियों के खेल भावना को जागृत और बढ़ावा देने के उद्देश्य से समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों के बीच  17.नवम्बर को समस्तीपुर स्थित ’’इन्द्रालय’’ खेलकूद परिसर में अंतर विभागीय एकदिवसीय बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

इस बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में मंडल के विभिन्न विभागों के कुल 16 खिलाड़ियों ने शिरकत किया। नॉक आउट आधार पर 04 खिलाड़ियां ने सेमीफाइनल मैच के लिए क्वालिफाई किया। पहला सेमीफाइनल मैच परिचालन विभाग के श्री नीतेश कुमार बनाम इंजीनियरिंग विभाग के श्री अशोक कुमार के बीच खेला गया, जिसमें श्री नीतेश कुमार ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच वाणिज्य विभाग के श्री रोबिन राजा रोमाल्ड बनाम संकेत एवं दूरंसचार विभाग के श्री राजेश कुमार के बीच खेला गया, जिसमें श्री राजेश कुमार विजयी हुए।

नीतेश कुमार एवं  राजेश कुमार के बीच बैडमिंटन का एकल फाइनल मैच खेला गया, जिसमें  राजेश कुमार 21-15 तथा 21-17 .प्वाइंट्स से विजयी हुए। मौके पर उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक  आलोक अग्रवाल ने विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ियोंरा

जेश कुमार एवं श्री नीतेश कुमार को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही, इस पूरे प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अनुशासित खिलाड़ी के रूप में वाणिज्य विभाग के श्री अमरेश कुमार, टीटीआई/समस्तीपुर तथा सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी के रूप में वाणिज्य विभाग के ही श्री अभिनन्दन कुमार, टीटीआई/दरभंगा को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-।  जे.के. सिंह, मंडल क्रीड़ा संध, समस्तीपुर के मंडल क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, श्री ओम प्रकाश सिंह के साथ-साथ मंडल के कई अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय खेल प्रेमी भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के आयोजन से मंडल के रेलकर्मियों एवं स्थानीय खेल प्रेमियों के बीच जबर्दस्त उत्साह एवं उमंग देखा गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!