बीडीओ उमा भारती के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन
सेवानिवृत्त बीडीओ को सम्मानित करती एसडीओ बेबी कुमारी
जयनगर
जयनगर प्रखंड के निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती उमा भारती के सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय भवन सभागार में एसडीओ बेबी कुमारी की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि बीडीओ उमा भारती अपने काम के प्रति काफी लगनशील थी। कभी भी किसी परिस्थितियों में नहीं शब्द इनसे सुनने को नहीं मिला। योगदान देने के बाद कम समय ही जयनगर में रहने के बाद वे सेवानिवृत्त हो गई। वक्ताओं ने कहा कि बीडीओ के साथ काम करने का मौका मिला और बहुत कुछ सीखने और जानने का मौका मिला।
मौके पर पंचायत राज पदाधिकारी संतोष कुमार चौरसिया, नपं कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशासक डॉ इंद्र कुमार मंडल, शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती पूनम राजीव, पीओ कृष्ण कुमार चौधरी, पीएचसी प्रभारी डॉ रवि भुषण प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, कनीय अभियंता प्रशांत कुमार, शिव राजन, मनोज कुमार पासवान, विपिन गोहिवार, वीरेंद्र यादव, जामुन चौधरी, अमरेंद्र कुमार, महेश्वर वर्मा, विजय झा, राम पुकार यादव, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शम्भु महतो, लाल बिहारी मंडल, सुरेश चौधरी, पंसस जियाउल राईन, नथुनी यादव समेत अन्य मौजूद थें ।उपस्थित अधिकारियों, कर्मीयो, पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवानिवृत्त बीडीओ को पाग दुपट्टा व माला पहना कर सम्मानित कर उनके लंबी उम्र की ईश्वर से कामना किया।